( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर : लक्सर कोतवाली अंतर्गत रायसी चौकी पुलिस ने आज दो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार वारंटियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि रायसी चौकी पुलिस द्वारा वांछित चल रहे वारंटियों को धड़पकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर दो वारंटी ओं को दो अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार वारंटियों का नाम संजू पुत्र रामकुमार रायसी थाना लक्सर दूसरा सोनू पुत्र शेर सिंह निवासी महाराजपुर खुर्द थाना कोतवाली लक्सर है। दोनों वारंटियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।संजू पुत्र रामकुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 325 और 504 में मुकदमा पंजीकृत है और सोनू पुत्र शेर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 504 और 506 में मुकदमा पंजीकृत है।दोनों आरोपी काफी समय से वांछित चल रहे थे जिनको पुलिस में आज गिरफ्तार कर लिया और दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
टीम में चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी, कॉन्स्टेबल अनिल सिंह और कांस्टेबल अवनेश राणा शामिल थे।
Home
Unlabelled
रायसी पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours