(पत्रकार रोहित सिंह) 9690938405 पथरी। धनपुरा में पथरी प्रेस क्लब के कार्यालय पर शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर देश के प्रथम सीडीएस वीर सपूत जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका समेत तेरह लोगों की मौत पर गहरा दुःख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। शोक सभा में मौजूद पत्रकार शमशेर अली,रोहित सिंह,नितिन, अजब सिंह, दिलशाद अली, पुष्पराज धीमान, पीयूष चौहान, टिंकू राम, मित्रपाल, , नवाब मलिक आदि शामिल रहे।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours