लक्सर मैं शुगर फैक्ट्री के अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसान सर्दी में परेशान नजर आ रहे हैं। ( पत्रकार राजेश लाम्बा )लक्सर लक्सर मैं शुगर फैक्ट्री के अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसान सर्दी में परेशान नजर आ रहे हैं किसानों ने बताया कि लक्सर शुगर मिल में किसानों के लिए ना तो शौचालय ना ठहरने के लिए कोई जगह किसान किस तरह से अपना गन्ना लेकर रात दिन सर्दी में परेशान रहता है फिर भी मिल के कर्मचारी अधिकारी किसान की ओर कोई ध्यान नहीं देते ऐसा लग रहा है कि शुगर मिल के अधिकारियों को किसी बड़े नेता का संरक्षण प्राप्त है उन्होंने यह भी बताया कि अगर शुगर मिल के अधिकारियों ने किसानों के लिए शौचालय टीन शेड व ठहरने आदि की जगह सही नहीं की तो हमें मजबूरन होकर आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी लक्सर शुगर फैक्ट्री के अधिकारियों की होगी उन्होंने यह भी बताया कि अगर लक्सर शुगर फैक्ट्री के कर्मचारियों के घरों में इस तरह की टंकी शौचालय बना दिया जाए तो यह लोग 1 दिन भी वहां नहीं बैठ सकते सभी किसानों के द्वारा यह भी बताया कि जो लक्सर शुगर मिल में सेंट्रल से गन्ना भर कर ले आया जाता है उसमें 300 कुंटल से भी ज्यादा गन्ना होता है उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती और किसान अपने खेत का गन्ना अगर एक कुंटल भी ज्यादा ले आए तो उसे सर्दी में परेशान करने के लिए उतरवा दिया जाता है लक्सर शुगर फैक्ट्री के कर्मचारी व अधिकारी के रवैया से किसानों में दिन पर दिन गुस्सा बढ़ता जा रहा है कहीं ऐसा ना हो जाए कि किसानों का गुस्सा लावा बनकर फूट जाए।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours