रोहित सिंह हरिद्वार ग्रामीण- प्रदेश भर में आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन अलर्ट होता नजर आ रहा है।रविवार को प्रशासन सरकारी संपत्ति पर लगे होर्डिंग उतारने में जुटा हुआ है राजनीतिक पार्टियों द्वारा आज तक जितने होर्डिंग लगाए गए थे सभी को उतारने का काम चल रहा है। हरिद्वार ग्रामीण में प्रशासन बिजली के खंभों पर लगे होल्डिंग्स सड़क किनारे लगे होर्डिंग सरकारी संपत्ति पर लगाई गई प्रचार सामग्री सभी को उतारने में बेहद व्यस्त है। दूसरी ओर फेरुपुर चौकी पर वाहनों की चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना मास्क वाले दर्जनों लोगों के चालान काटे गए है। पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंस को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है जो लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उनके चालान काटे जा रहे हैं
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours