खबर खानपुर से है जहां आज दिनांक 9 जुलाई 2025 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर में एनसीसी जूनियर डिवीजन की 40 एनसीसी कैडेट की भर्ती का आयोजन किया गया कर्नल आर रमेश जी के निर्देशानुसार 84 यूके बटालियन एनसीसी रुड़की द्वारा सूबेदार पंकज जी एवं हवलदार सुरजीत सिंह जी एव हवलदार सुबोध कुमार जी द्वारा एनसीसी भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया सर्वप्रथम सभी छात्र-छात्राओं की लंबाई पुश अप सेटअप और दौड़ का आयोजन किया गया और अंत में रिटन टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें 53 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा जी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को अच्छे तरीके से अपना रिटन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के लिए शुभकामनाएं दी गई इस भर्ती प्रक्रिया में सेकंड ऑफिसर आलोक भूषण द्वारा भी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान किया इसमें विजेता द्वारा एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाली लड़कियों को उत्साह वर्धन करते हुए सहयोग प्रदान इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा अंजना अंशिका समनप्रीत प्रीति रितिका दिव्या रिमझिम सलोनी किरण दीपांशी कृष मोहित आर्यन कृष्ण मुराद अली रोहित चौहान आदित्य विवेक अमन विशाल एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।
Home
Unlabelled
भगवान शंकर इंटर कॉलेज में40 एनसीसी कैडेट की भर्ती का आयोजन किया गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours