लक्सर क्षेत्र के टांडा-महतौली के पास मंगलवार को एक विशालकाय अजगर ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया। खेतों के किनारे झाड़ियों में छिपे इस अजगर को देखकर लोग सहम गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया।रेस्क्यू टीम ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 13 फीट से अधिक थी। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उसे पकड़कर जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ा गया। अजगर के रेस्क्यू की कार्रवाई को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।मौके पर मौजूद वनकर्मी रोहित सैनी व गुरजंट सिंह ने लोगों से अपील की कि ऐसे किसी भी वन्य जीव को देखकर घबराएं नहीं, तुरंत वन विभाग को सूचना दें।ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता और सावधानी की सराहना की है।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours