खबर खानपुर से है जहां आज दिनांक 16July 2025को 84 बटालियन एन0सी0सी0 रूड़की, कर्नल आर रमेश जी के निर्देशानुसार भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में एन0सी0सी0 कैडेटस द्वारा हरेला दिवस को बड़ी धूमधाम मनाया गया भगवान शंकर इंटर कॉलेज के कैडेटों द्वारा अपने घर के आस-पास में सार्वजनिक स्थानों पर बहुत से फलदार वृक्ष लगा हरेला दिवस मनाया हरेला उत्तराखंड का लोक त्यौहार है जिसका अर्थ है तुम जीते रहो जागरूक रहो और हरेला का पर्व बार-बार आता रहे और आपका परिवार सदा खुश रहे और आप जीवन में उन्नति करें इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा जी द्वारा ऑनलाइन छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला हरियाली का प्रतीक है आज के दिन हमें प्रकृति को हरा भरा बनाने के लिए फलदार वृक्ष लगाने चाहिए और अपने पर्यावरण को सुंदर बनाना चाहिए इस अवसर पर सभी अध्यापकों द्वारा भी अपने-अपने घर के आसपास एक वृक्ष मां के नाम लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours