विदेश से पैसा/गिफ्ट आदि भेजने के नाम पर धोखाधड़ी 03  अभियुक्तो को किया गिरफ्तारस्पेशल टास्क फोर्स एवं साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की संयुक्त कार्यवाही-

दिल्ली/एन0सी0आर0 से फेसबुक पर विदेशी महिला बन दोस्ती कर धोखाधड़ी करने वाले 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार बढ़ते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साईबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी परिपेक्ष्य में साईबर ठगों द्वारा आम जनता से “फेसबुक पर विदेशी महिला बन विदेश से गिफ्ट/धनराशि भेजने का लालच देकर उनसे ठगी” करने के प्रकरण विभिन्न राज्यो की खबरो में प्रकाशित हो रहे थे । ऐसा ही एक प्रकरण साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ था जिसमें देहरादून निवासी एक व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें फेसबुक पर उनकी दोस्ती एक विदेशी महिला से हुयी, जिनके द्वारा उनको विदेश से उपहार रूप में 19000 EURO (17 लाख) भेजने की बता कही गयी, इसके उपरान्त शिकायतकर्ता को कोरियर सर्विस के बहाने फोन आता है कि आपके नाम का पार्सल आया है जिसके Over weight होने के कारण 15560/- रुपये, consideration charges के नाम पर 23599/-, Income tax के नाम पर 65000/- रुपये, Anti drugs terrorist charges के नाम पर Rs. 58500/-, High Court Charges एवं अन्य विभिन्न टैक्स के नाम पर रूपये *01 करोड़ 12 लाख 63 हजार 945 रुपये की धनराशि* विभिन्न बैंक खातो में जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी। वादी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 21/19 पंजीकृत किया गया । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्री मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 01 विदेशी नागरिक (नाईजीरियन मूल) सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा प्रकरण में *16 बैंक खातो को फ्रीज* कराया गया है। अभियोग में अन्य वांछित


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours