लोकेशन:--हरिद्वार उत्तराखंड

संवाददाता:--अमित नन्द

मो.न.09286965854


स्लग:--विश्व दलित परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने विजय सांपला से की मुलाकातएंकर:--विश्व दलित परिषद (एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्रपाल सिंह चमार ने राष्टीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला से दिल्ली आवास पर शिष्टाचार भेंट की। भुपेंद्रपाल सिंह चमार ने मुलाकात कर आयोग के अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के सबंधके एक ज्ञापन भी सौपा। आपको बता दे कि विश्व दलित परिषद एक राजनैतिक संगठन है जो दलित शोषित बंचित वर्ग की लड़ाई एक लंबे समय से लड़ता आ रहा है। भुपेंद्रपाल सिंह चमार ने बताया कि चुनावो में अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व सीट पर  ऐसे उम्मीदवार चुनाव लड़ते है जोकि अन्य धर्मों को अपना चुके है आर्टिकल 341(3)  शेड्यूल कास्ट आर्डर 1950 में बाबा साहेब ने स्पष्ट किया है कि हिन्दू सिख व बौद्ध धर्मो के अलाबा अन्य धर्मों को मानने या अपनाने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्ति के सभी अधिकार समाप्त हो जाते है। आर्टिकल 341 व शेड्यूल कास्ट आर्डर 1950 का उल्लंघन करने वाले चुनावी उम्मीदवार या निर्वाचित सदस्यों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमें दर्ज होने चाहिए। कई ऐसे सरकारी कर्मचारी भी है जो फर्जी व कूटरचित दस्ताबेजो के आधार पर लंबे समय से सरकारी नौकरी कर रहे है ऐसे लोगो के खिलाफ भी विश्व दलित परिषद ने शिकायत की है व कई लोगो पर मुकदमे भी दर्ज कराए गए है। लेखपाल कानूनगो तहसीलदार आरओ एआरओ डीएम व डीपीआरओ या अन्य अधिकारी आर्टिकल 341 (3) व शेड्यूल कास्ट आर्डर 1950 का उल्लंघन करने में सम्मिलित पाया जाता है उनके खिलाफ भी विश्व दलित परिषद मुकदमे दर्ज कराएगी। एक ज्ञापन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला को सौपा गया है ताकि आगमी चुनावो में आर्टिकल 341(3) व शेड्यूल कास्ट आर्डर का उल्लंघन ना हो। विश्व दलित परिषद के राष्ट्रीय सचिव डॉ राकेश कुमार नन्द ने कहा कि रिज़र्व सीट पर चुनाव लड़ने का हक व अधिकार केवल अनुसूचित जाति के सदस्य को है लेकिन कुछ भ्रस्ट अधिकारी गैर एससी के सदस्यों के फाल्स एवम वोगस सर्टिफिकेट के जारी कर देते है जिसके आधार पर ऐसे लोग चुनाव या नौकरी पा लेते है और आर्टिकल 341(3) व शेड्यूल कास्ट आर्डर का खुला उल्लंघन करते है जिसको को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours