8 माह तक कार्रवाई न होने पर की भूख हड़ताल। लक्सर क्षेत्र के सेठपुर निवासी दीपक प्रदेश प्रभारी भीम आर्मी जय भीम ने आज अपने गांव में रविदास मंदिर पर पिछले चार दिनों से अनिश्चित भूख हड़ताल कर रखी है दीपक सेठ पुर ने बताया कि 13 जनवरी 2025 को कुछ कुख्यात गुंडो ने बहादुरपुर रेलवे फाटक पर हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था,जिसमें नगला व बसेड़ा खादर के लोग थे जिनकी तहरीर कोतवाली लक्सर को दी गई थी दीपक सेठपुर का आरोप है कि लक्सर पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने बताया कि मुझे लगभग 10 बार कोतवाली बुला लिया गया और मुझे बार-बार आश्वासन दिया गया लेकिन कार्रवाई नहीं की गई,उन्होंने यह भी बताया कि उन लोगों के खिलाफ कोतवाली में 8 1 10 तहरीर पड़ी हुई है लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अगर 4 दिन के अंदर गलत दीपक सेठपुर के मामले में लक्सर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो हम एसपी हरिद्वार का गिराव करेंगे,
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours