खबर लक्सर से हैं जहां आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रायसी हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार उत्तराखंड सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका भ्रूण हत्या और लिंगानुपात के विषय में समाज को जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के प्रतिनिधि डॉक्टर अरविंद गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उपरोक्त विषय में अपने विचारों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इस कार्यक्रम में अपने विचारों से ब्लॉक प्रमुख लक्सर डाॅ हर्ष कुमार दौलत, हर्ष विद्या मंदिर ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंधक डॉ केपी सिंह हर्ष विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ आदित्य गौतम, हर्ष विद्या मंदिर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ केपी तोमर ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को बालिका भ्रूण हत्या और लिंगानुपात के विषय में अनेक महत्वपूर्ण जानकारी देकर उन्हें उपरोक्त कुप्रथा के विरुद्ध तन मन,धन से खड़े होकर लड़ने के लिए और भावी समाज को बचाने के लिए शपथ दिलाकर नए समाज की रचना करने के लिए प्रेरित किया।उपरोक्त कार्यक्रम में हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉ प्रभावती, डॉ अंकित कुमार, श्री महेश कुमार शर्मा, श्री दीपक कुमार ,श्री कुलदीप कुमार, श्री विश्वनाथ शर्मा, श्री अनुज गुप्ता, श्री अनिल कुमार, श्री रोबिन कुमार, श्री शिवम वर्मा, श्री सचिन कुमार, अमित कुमार, श्री अनिल शर्मा, डॉ निधि गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती पिंकी, श्रीमती सोनम,आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र - छात्राएं भी उपस्थित हुए।उपरोक्त कार्यक्रम के साथ-साथ आज हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रायसी में विद्यालय की कक्षा 7 की होनहार छात्र कुमारी शीतल उत्तरी श्री घनश्याम ग्राम गिद्धावाली को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि के अंतर्गत विद्यालय के प्रबंधक एवं ब्लॉक प्रमुख लक्सर ने शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किए गए चेक का वितरण किया और विद्यालय के बाकी छात्र छात्राओं को भी आगामी परीक्षा के लिए अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर कृतार्थ किया।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours