भीम आर्मी वरिष्ठ नेता मुनेश कुमार गौतम ने अपने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नगीना में कालाखेड़ी फाटक पर अंडरपास बनाने की मांग की राहगीरों की परेशानी को समझा
आपको बतादे की आज दिनांक 2.10.2025 को मुनेश कुमार गौतम नेता आजाद समाज पार्टी काशीराम और उनकी पूरी टीम जिसमें श्री नरेश चौहान जी श्री नागेंद्र पाल सिंह जी श्री रोहित राजपूत जी, श्री डीके ठाकुर जी, बलराज सिंह चमार जी, मोहित राजपूत जी, सोनू कुमार जी, मोनू राजपूत जी, केशव राजपूत जी, राम राजपूत जी, वंश राजपूत जी, मोहम्मद दानिश जी, मोहम्मद तालिब जी, और नगीना से आजाद समाज पार्टी काशीराम के लोकप्रिय सांसद चंद्रशेखर आजाद जी के सांसद प्रतिनिधि नगीना श्री रोहित सागर जी, आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रदेश सचिव और दो मंडलों के मंडल प्रभारी आरिफ मलिक जी, आजाद समाज पार्टी काशीराम नगीना के नगर अध्यक्ष असलम भाई जी, नाजिम पठान जी के नेतृत्व में हम सब लोग और भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता नगीना में काला खेड़ी फाटक पर एकत्रित होकर काला खेड़ी फाटक पर चल रहे अंडरपास के बारे में जानकारी ली,,,,, अंडरपास का काम न होने की वजह से जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस बारे में नगीना स्टेशन मास्टर से भी मुलाकात की और कार्य को जल्दी शुरू करवाने के लिए ज्ञापन दिया,,,,, जय भीम जय भारत जय संविधान आजाद समाज पार्टी काशीराम जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद नगीना के लोकप्रिय सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद,,,
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours