खबर लक्सर से हैं जहां आज दिनांक02अक्टूबर 2025 हर्ष विद्या मंदिर पी.जी. कॉलेज,रायसी (हरिद्वार) में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाई गई
इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. के.पी. सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, जिनसे आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।उपाध्यक्ष डॉ. प्रभावती ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी और शास्त्री जी की सोच समाज में सत्य, अहिंसा और एकता का मार्ग प्रशस्त करती है।सचिव एवं ब्लॉक प्रमुख डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि दोनों महापुरुषों के जीवन मूल्य हमें राष्ट्र निर्माण और सामाजिक समरसता के लिए सदैव प्रेरित करते हैं।प्राचार्य डॉ. आदित्य गौतम ने अपने वक्तव्य में कहा कि गांधी और शास्त्री जी की प्रेरणा से ही हम शिक्षा में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और सेवा भाव को स्थापित कर सकते हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. के.पी. तोमर, डॉ. अजीत राव, डॉ. प्रशांत, डॉ. सुरजीत कौर, डॉ. विनीता, डॉ. पूनम चौधरी, डॉ. वर्षा, डॉ. हेमंत, डॉ. अश्विनी, डॉ. स्मृति, डॉ. मंजू रानी, डॉ. मनोज, तथा राहुल चौधरी,भवर सिंह,सरफराज हुसैन, नितीश कुमार, जयदीप शर्मा ,वाशु प्रताप,रवि आर्य,आदि सम्मिलित रहे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने के संकल्प के साथ हुआ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours