खबर खानपुर आज दिनांक 21 जून 2025 को 84 बटालियन एन0सी0सी0रूड़की,कर्नल आर रमेश के निर्देशानुसार भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में एन0सी0सी0 कैडेटस द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का बड़ी धूमधाम से मनाया गया प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा जी द्वारा सभी को योग दिवस की भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने कहा कि किस प्रकार 2014 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी द्वार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 177 देश मिलकर विश्व योग दिवस मनाते हैं विद्यालय में योग गुरु कुलबीर सिंह जी द्वारा अनुलोम विलोम भस्त्रिका सूर्य नमस्कार विभिन्न प्रकार के योगासन का अभ्यास करवाया गया वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी शर्मा द्वारा वज्रासन विभिन्न प्रकार के योग करवाएं जिसमें नेशनल कन्या इंटर कॉलेज 70 क्रेडिट के वी इंटर कॉलेज 80 क्रेडिट और भगवान शंकर इंटर कॉलेज के 52 कैडेटों द्वारा योग किया गया इसमें कुल 212एनसीसी कैडेट द्वारा भाग लिया गया कैप्टन अश्वनी शर्मा कैप्टन रविंद्र लेफ्टिनेंट पारस चौधरी सेकंड ऑफिसर अनुज पांडे सेकंड ऑफिसर आलोक भूषण विश्व योग दिवस के उपलक्ष पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा एनसीसी कैडेट खुशी नेहा वंशिका खुशी अंजना अंशिका समनप्रीत प्रीति रितिका दिव्या रिमझिम सलोनी किरण दीपांशी कृष मोहित आर्यन कृष्ण मुराद अली रोहित चौहान आदित्य विवेक अमन विशाल एनसीसी कैडेटों ने योग दिवस में भाग लिया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours