( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर : विधानसभा खानपुर क्षेत्र के गांव कुडी नेतवाला में पिछले 3 साल से बाणगंगा/पथरी नदी पर बनाया गया पुल क्षतिग्रस्त पड़ा था, जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को अपने खेतों में आने-जाने के लिए बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी।इस पुल को ठीक कराने के लिए क्षेत्रवासियों ने कई बार स्थानीय विधायक को और प्रशासन को भी अवगत कराया था लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। कुड़ी नेतवाला के ग्रामीणों ने बाणगंगा नदी पार करने के लिए लकड़ी के बड़े-बड़े पेड़ डाल कर रास्ता बना रखा है जिस से गुजरकर ग्रामीण अपने खेतों तक पहुंचते हैं और अपने पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करते हैं। चारों और से निराश होकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार को बताई जिस पर पत्रकार उमेश कुमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कुडी नैतवाला में बाणगंगा नदी पर आज ग्राम प्रधान चौं,पिंकी राकेश मुंढार के साथ रीबन काटकर व नारियल फोड़कर पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया।
ग्राम वासियों ने कहा कि इस पुल के बन जाने से सभी ग्राम वासियों को बाणगंगा नदी पार करने में आसानी होगी लोग अपने खेतों तक ट्रैक्टर ट्राली लेकर आसानी से आ जा सकेंगे वही ग्रामीणों ने कहा जिस व्यक्ति के पास कोई भी पद ना होते हुए भी इतने विकास कार्य कराए जा रहे हैं अगर ऐसे व्यक्ति को खानपुर विधानसभा का विधायक बना दिया जाए तो इस क्षेत्र को स्वर्ग बना देंगे।
पत्रकार उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि बाणगंगा नदी पर पुल क्षतिग्रस्त था ग्रामीणों ने मुझे इसके लिए अवगत कराया और इस पुल को बनाने की मांग की ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए मेरे द्वारा इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है ताकि गांव वालों को कोई परेशानी ना हो। ग्रामीणों ने कहा इस बार खानपुर विधानसभा सीट पर हम परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उमेश कुमार निर्दलीय खड़े हो या किसी पार्टी से हम सब उमेश कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। महिलाओं ने कहा हमें विकास चाहिए पार्टी से हमें कोई मतलब नहीं है। उन्होंने गंगे मैय्या की कसम खाकर कहा कि हम सभी पत्रकार उमेश कुमार के साथ हैं और उन्हें ही जिताएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे समाजसेवी किस्मत वालों को मिलते हैं।
Home
Unlabelled
कुड़ी नेतवाला में क्षतिग्रस्त पुल का पत्रकार उमेश शर्मा ने शुरू कराया निर्माण कार्य।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours