दो मिनट का मौन धारण कर, दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि :-प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर
काँग्रेस की केंद्र सरकार में अनेको महत्वपूर्ण पदों पर रहे काँग्रेस के वरिष्ठ नेता व आ0भा0सफाई मज़दूर काँग्रेस रजि0 ट्रेड यूनियन के संरक्षक मा0सरदार बूटा सिंह जी के निधन का समाचार सुन कर उत्तराखंड संगठन मे शोक की लहर फैल गई।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने एक आपात बैठक आहूत की ।बैठक में स्व0बूटा सिंह जी के सहयोग व उनके आशीर्वाद स्वरूप किये गए अनगिनत कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें याद किया उन्हें सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।तथा उनके द्वारा समाज हित मे किये कार्यों को याद किया गया।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में श्रमिक नेता सुरेंद्र तेश्वर, अशोक धिंगान,आत्माराम बैनीवाल,अशोक तेश्वर, राजेन्द्र श्रमिक,आनन्द कांगड़ा,राजेन्द्र चुटैला, नरेश चन्याना,राजेश छाछर,बलराम चुटेला,कुलदीप,
दीपक,घनश्याम पेवल, जितेन्द्र तेश्वर, जुगनू कांगड़ा, संजय पिवाल सुनील राजौर, अशोक सलेक्चन्द आदि शामिल थे।
दीपक,घनश्याम पेवल, जितेन्द्र तेश्वर, जुगनू कांगड़ा, संजय पिवाल सुनील राजौर, अशोक सलेक्चन्द आदि शामिल थे।
समाचार टाइम टीवी
रिपोर्टर अनिल सिंह
Post A Comment:
0 comments so far,add yours