खबर हरिद्वार से हैं जहां आज हरिद्वार में संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ की एक महत्वपूर्ण प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को अत्मलपुर बोंगला में आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 अक्टूबर को धनोरी-बहादराबाद रोड स्थित सरदार फार्म हाउस में महापीठ का भव्य अधिवेशन आयोजित होगा। जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह, और गुजरात के पूर्व स्पीकर आत्मा राम भाई परमार सहित कई प्रमुख नेता भाग लेंगे। महापीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड प्रभारी अशोक भारती ने बताया कि इस अधिवेशन में 10 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रत्येक गांव तक प्रचार की जिम्मेदारी प्रदेश और जिला पदाधिकारियों को सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि महापीठ का उद्देश्य समाज को एक मंच पर लाना और संत शिरोमणि गुरु रविदास के जीवन और शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना है उन्होंने बताया कि संत रविदास, जिन्हें 15वीं सदी के महान संत, कवि और समाज सुधारक के रूप में जाना जाता है, ने समानता,भक्ति और मानवता का संदेश दिया। काशी में जन्मे रविदास जी ने जातिगत भेदभाव और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। उनकी शिक्षाएं भक्ति आंदोलन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनीं, जो आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं। उनकी रचनाएं, जैसे बेगमपुरा की कल्पना, एक ऐसे समाज की बात करती हैं जहां कोई भेदभाव या दुख न हो। गुरु रविदास ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी को भी प्रभावित किया,और उनकी कई रचनाएं गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल हैं जिलाध्यक्ष देशराज कपिल ने बताया कि यह अधिवेशन न केवल सामाजिक एकता को बढ़ावा देगा। बल्कि गुरु रविदास के आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का भी प्रयास करेगा। कहा कि यह आयोजन समाज में समानता और भाईचारे के उनके संदेश को और सशक्त बनाएगा। इस मौके पर संरक्षक किशोर पाल, प्रदेश महामंत्री संगठन सतीश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाल, ब्रजेश कुमार, सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी सत्यपाल सिंह व धर्मेंद्र पारले, सुधीर राठौर आदि मौजूद रहे।
Home
Unlabelled
आज हरिद्वार में संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ की एक महत्वपूर्ण प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को अत्मलपुर बोंगला में आयोजित की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours