खबर लक्सर से हैं जहां आज खंड विकास कार्यालय लक्सर में क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने की। बैठक में क्षेत्र पंचायत के सभी सम्मानित सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में सदस्यों द्वारा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं, विशेषकर पेयजल संकट तथा अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के संबंध में गंभीर मुद्दे उठाए गए।मुख्य विकास अधिकारी सुश्री आकांक्षा कांडे ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और सभी कार्य निश्चित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं।जिला विकास अधिकारी श्री वेदप्रकाश ने विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की।जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह ने स्वच्छता और पंचायत स्तर पर चल रही विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया।परियोजना निदेशक श्री कैलाश नाथ तिवारी ने विभिन्न चल रही परियोजनाओं की जानकारी साझा करते हुए नई परियोजनाओं की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया।खंड विकास अधिकारी श्री प्रवीण भट्ट ने क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर शीघ्र समाधान हेतु कदम उठाए जा रहे हैं।सहायक खंड विकास अधिकारी श्री पवन सिंह सैनी एवं श्री शीशपाल सिंह राठौर ने भी पंचायत स्तर पर कार्यों की प्रगति और आने वाले समय में किए जाने वाले सुधारात्मक उपायों के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए।बैठक में लगभग 6 से 7 करोड़ रुपये के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख डॉ.हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि “हमारा प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है। विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यही हमारा संकल्प है। इसके लिए सभी को मिलकर जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करना होगा।”बैठक का समापन विकास की नई राह और जनसेवा के संकल्प के साथ किया गया।
Home
Unlabelled
आज खंड विकास कार्यालय लक्सर में क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक का आयोजन किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours