(पत्रकार राजेश लाम्बा)
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में पुलिस ने एक और ऐसे मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है, जो दवाइयों की दुकान की आड़ में नशीले कैप्सूलों की तस्करी करता था। आरोपी लंबे समय से एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए शहर छोड़ने की योजना बना रहा था। मगर, पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से वह भागने से पहले ही दबोच लिया गया।पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर नकेल कसने के लिए लगातार सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने एक टीम गठित कर वांछित आरोपी की तलाश शुरू की थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि सुल्तानपुर लक्सर निवासी फरमान शहर छोड़ने की तैयारी में है। घेराबंदी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Home
Unlabelled
सुल्तानपुर में नशीले कैप्सूल की तस्करी करने वालाअंदर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours