<(पत्रकार राजेश लाम्बा) खबर हरिद्वार से है जहां आज दिनांक 29अगस्त 25 शिक्षा और स्वच्छता को सशक्त बनाने की दिशा में आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। मिशन के तत्वाधान में राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बोंगला का लोकार्पण एक भव्य समारोह में संपन्न हुआ।इस अवसर पर जनपद हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी हरिद्वार और मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार डॉ. के.के. गुप्ता ने संयुक्त रूप से विद्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में आई.टी.सी.लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री अनंत महेश्वरी, मानव संसाधन प्रमुख श्री अल्ताफ हुसैन,तथा सीएसआर गतिविधियों का संचालन देख रहे श्री पामीश कुमार और श्री सचिन कामबले विशेष रूप से उपस्थित रहे।सहयोगी संस्था श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम से डॉ. पंत और श्री रंजीत कैंतुरा ने भागीदारी निभाई। वहीं मिशन सुनहरा कल की सहयोगी संस्थाएँ प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से एस.आर.जी.नीशा नौटियाल,कुलदीप सिंह,आशा,गौतम कुमार,प्रभात,विपीन,नितीश, राहुल,लक्ष्मी,अजय,अमरपाल,सोनिया,आरती एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, लोक मित्र,बंधन एवं इन्फोटेक द्वारा लगाए गए स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने। इन स्टॉल्स पर शिक्षा,आजीविका और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में हो रहे कार्यों का प्रदर्शन किया गया, जिसे अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अनुज चौहान, शिक्षकगण,ग्राम प्रधान बोंगला श्री नीरज चौहान,जेष्ठ प्रमुख बहादराबाद तथा गाँव के गणमान्य व्यक्तियों ने भी सक्रिय सहभागिता की। स्थानीय जनता ने इस पहल को शिक्षा और विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया।अपर जिलाधिकारी हरिद्वार ने विद्यालय के साथ-साथ नवनिर्मित शौचालय ब्लॉक और दिव्यांगजनों हेतु विशेष शौचालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों में स्वच्छता और सुविधाजनक आधारभूत ढाँचा न केवल बच्चों के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को बढ़ाता है,बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में भी यह अहम भूमिका निभाता है।मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. के.के. गुप्ता ने कहा कि आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल द्वारा किए जा रहे प्रयास शिक्षा व्यवस्था को नई ऊर्जा दे रहे हैं और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं।इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने आई.टी.सी. लिमिटेड और सहयोगी संस्थाओं के योगदान की सराहना की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम शिक्षा,स्वच्छता और सामाजिक विकास की दिशा में निरंतर प्रेरणा देते रहेंगे।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours