(पत्रकार राजेश लाम्बा) खबर लक्सर से हैं जहां आज रायसी के हर्ष विद्या मंदिर पी.जी. कॉलेज, रायसी के शिक्षा विभाग द्वारा आज "साइबर अपराध और शिक्षा" विषय पर एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में राजकीय महाविद्यालय,पावकी देवी, टिहरी गढ़वाल से पधारे डॉ. संजय कुमार,असिस्टेंट प्रोफेसर ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के बढ़ते खतरे,उससे बचाव के उपाय एवं शिक्षा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने डिजिटल युग में इंटरनेट के उपयोग से जुड़े जोखिमों,ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा सुरक्षा,और साइबर जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने एवं डिजिटल साक्षरता बढ़ाने की अपील की।कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्की तोमर, डॉ. के.पी. तोमर एवं कुलदीप सिंह टंडवाल उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours