खबर हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के धारीवाला गांव से है जहां आज जिला पंचायत सदस्य साधु राम चौहान ने अपने निजी खर्चे से नालियों की सफाई कराई है नालियों की सफाई ना होने के कारण नालियाँ ब्लॉक हो गई थी जिसके कारण गंदा पानी गांव के मुख्य मार्ग के ऊपर बह रहा था जिससे लोगों का निकलना भी दुश्वार हो रहा था ग्रामीण गंदे पानी को लांग कर अपने घर जाते थे आपको बता दें की 28 मार्च 2021 को ग्राम पंचायत का कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसकी ग्राम पंचायत के सफाई व अन्य कार्यों की जिम्मेदारी प्रशासक (ग्राम विकास अधिकारी) के ऊपर आ गई थी। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने एक भी कार्य सफाई के नाम पर नहीं कराया और ना ही पिछले 1 वर्ष से गांव की ओर आकर देखा। गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। 2 मई को कुछ ग्रामीणों ने जलभराव को लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अमित कुमार से बात की तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि सफाई के नाम पर ग्राम पंचायत में कोई पैसा नहीं आता है इसलिए गांव की सफाई नहीं हो पाई है। जब यह बात जिला पंचायत सदस्य साधु राम चौहान को पता चली तो उन्होंने अपने निजी खर्च पर गांव के मुख्य मार्ग की नालियों की आज सफाई कराइए। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया है। वही जिला पंचायत सदस्य साधु राम चौहान ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग की नालिया ब्लॉक होने के कारण गंदगी का अंबार लग गया था और गंदा पानी सड़क पर बह रहा था जिससे आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आज हमने अपने निजी खर्च पर नालियों की सफाई कराई है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours