(पत्रकार रोहित सिंह) देहरादून - शपथ लेने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन मॉड में आ गए है। सीएम धामी ने उत्तराखंड की शिक्षा निदेशक की कार्यशैली से नाराज होकर पद से हटा दिया है। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की जगह अब वरिष्ठ अधिकारी आरके कुंवर को शिक्षा निदेशक बनाया गया है। दरअसल चुनाव से पहले सरकार ने ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को निःशुल्क टैबलेट देने की योजना बनाई थी। निशुल्क टेबलेट योजना के तहत छात्रों के खातों में सीधा टेबलेट की धनराशि ट्रांसफर होनी थी। लेकिन अभी तक किसी भी छात्र को टैबलेट नहीं मिला। छात्रों को टेबलेट देने में देरी से नाराज होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा निदेशक शिक्षा सीमा जौनसारी को ही पद से हटा दिया है। सीमा जौनसारी की जगह अब आरके कुंवर को शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours