( पत्रकार रोहित सिंह )
भूपेंद्र ने ऑल इंडिया NET में 20 वी रैंक प्राप्त करके मां बाप व इलाके का नाम किया रोशन
लक्सर क्षेत्र के अलावलपुर गांव के भूपेंद्र कुमार ने 26 साल की उम्र में ऑल इंडिया NET, 20 वी रैंक प्राप्त कर अपने परिवार व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है
जी हाँ आपको बता दे कि भूपेंद्र के पिता खेती बाड़ी करने वाले व्यक्ति है जो कि खेती करके अपने घर का लालन पोषण व भूपेंद्र की पढ़ाई के लिए दिनरात मेहनत करते थे गरीब परिवार के इस लड़के ने आज मां बाप आशीर्वाद और खुद की कड़ी मेहनत से अपने परिवार ओर अपने छेत्र का ऑल इंडिया नेट में बी सी रैंक प्राप्त करके नाम रोशन किया है भूपेंद्र के पिता ओमवीर और माता ने काफी कठनाइयाँ झेल कर भूपेंद्र को पड़ा लिखा कर आज इस काविल बनाया मां बाप की मेहनत को देखकर मुसीबत के समय में भी भूपेंद्र ने अपने लक्ष्य को भेदने के लिए शिक्षा में संघर्ष जारी रखा और कुछ कर दिखाया आज छोटे से गांव अलावलपुर के एक लड़के ने अपने गांव व इलाके का नाम रोशन किया है जिससे घर में काफी खुशी का माहौल है और भूपेंद्र की इस कामयाबी को देखते हुए लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया
Home
Unlabelled
भूपेंद्र ने ऑल इंडिया NET में 20 वी रैंक प्राप्त करके मां बाप व इलाके का नाम किया रोशन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours