लक्सर- कोतवाली के रायसी पुलिस चौकी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग डेढ़ सौ लीटर लाहन समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने न्यायालय समक्ष पेश किया

( पत्रकार राजेश लाम्बा )


लक्सर-तहसील के खानपुर क्षेत्र में नशे का कारोबार लगातार प्रगति पर है,गांव-गांव में नशे के इंजेक्शन, टेबलेटस के अतिरिक्त अवैध कच्ची शराब का धंधा पुलिस व प्रशासन की रोक-टोक के बाद भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यह नहीं है कि पुलिस विभाग आबकारी विभाग की तरह लापरवाह और हाथ पर हाथ रखे बैठा हैं, पुलिस विभाग दिन-रात इस कारोबार की रोकथाम के लिए प्रयासरत है,तथा हजारों लीटर शराब व लाहन सहित अनेक लोग इस दौरान पकड़े गए हैं।लेकिन आज भी यह कारवार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत चौकी रायसी इंचार्ज उप निरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी व कांस्टेबल अनिल, अवनीश ने कार्यवाही करते हुए गाँव हबीबपुर में ईदगाह के पास गन्ने के खेत से 45 वर्षीय लोकेश पुत्र अजबसिंह निवासी ग्राम हबीबपुर को 10 लीटर तैयार अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने हेतु रखा लगभग 150 लीटर लाहन को बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा मौके पर बरामद150 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा पंजिकृत कर न्यायलय समक्ष पेश किया गया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours