21/08/2021 अवैध खनन कर रहे स्टोन क्रेशर को खनन में राजस्व विभाग की टीम ने किया सीज लगाया जुर्माना
हरिद्वार जिला अधिकारी विनय शंकर पांडे को हरिद्वार तहसील के भोगपुर क्षेत्र में रात के समय में स्टोन क्रेशर द्वारा अवैध खनन करने की शिकायत भरपुर रूप से मिल रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएम हरिद्वार ने तहसीलदार हरिद्वार व खनन विभाग की टीम को मौके पर भेजकर जांच व उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए जानकारी के अनुसार डीएम हरिद्वार को कुछ स्टोन क्रेशरो द्वारा नदियों व खेतों से अवैध खनन कर उप खनिज का अवैध भंडारण परिवहन करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी एवं तहसीलदार हरिद्वार को इस अवैध खनन में संलिप्त भंडारण पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा अनियमितताएं पाए जाने पर संलिप्त स्टोन क्रेशरो को सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने के लिए सीज करने के निर्देश दिए थे जिला खनन अधिकारी सुश्री शालिनी मौर्य उप राजस्व निरीक्षक आदि की संयुक्त टीम ने आज भोगपुर क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई की जिसमें अवैध खनन भंडारण संलिप्त दो स्टोन क्रेशरो जिसमें तिरुपति स्टोन क्रेशर एवं श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर की पैमाइश करने पर दोनों क्रेशरो में अवैध उप खनिज पाया गया संयुक्त दल की जांच मैं तिरुपति स्टोन क्रेशर मैं लगभग 6हजार टन तथा श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर में लगभग 10हजार टन अवैध उप खनिज पाया गया तिरुपति स्टोन क्रेशर पर 23 लाख रुपए का तथा श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर पर 45लाख का जुर्माना लगाते हुए दोनों क्रेशर को सील कर दिया गया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours