लक्सर। कोतवाली पुलिस ने शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, साथ ही पुलिस ने 12 मोटरसाइकिल के साथ गिरोह से जुड़े चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है,जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। क्षेत्र मे मोटरसाइकल चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने व कार्रवाई के लिए अलग- अलग टीमों का गठन किया गया था।इसी के चलते मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली के वाहन चोर गिरोह का सदस्य मोटर साइकिल से रायसी रोड से मुख्य हाइवे की ओर आने वाला हैं। इसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की और आरोपि परवेज पुत्र निजामुद्दीन निवासी हबीबपुर कुड़ी कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर लिया।जिससे अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ की गई। साथ ही पुलिस ने तीन अन्य चोरों सावेज पुत्र मकसूद निवासी हबीबपुर, राहुल पुत्र वीरू सैनी निवासी महराजपुर खुर्द राजन पुत्र कर्णपाल निवासी महराजपुर खुर्द को गिरफ्तार किया।जबकि नीटू पुत्र विजयपाल निवासी मजलिसपुर तौफीक थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी मुरादाबाद मौका पाकर फरार होने में सफल रहा। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 12 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के विभिन्न शहरों में घूमते रहते हैं।रात के समय घरों व दुकानों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों का लॉक आसानी तोड़कर चुरा लिया करते हैं। फिर चोरी किए गए वाहनों को किसी सुनसान स्थान में छुपा देते हैं,यदि चुराई गई बाइक अच्छे दामों पर बिक जाती है तो उसे बेच देते हैं और यदि अच्छे दाम नहीं मिलते हैं तो उसके पार्टस निकालकर बेच देते हैंं। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल का कहना है कि पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है। इनका एक साथी फरार हो गया था,जिसको शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही इनके आपराधिक कुंडली को भी खंगाला जा रहा हैं।पुलिस कार्यवाही ने टीम प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उपनिरिक्षक मनोज सिरौला, चौकी इन्चार्ज रायसी विनय मोहन द्विवेदी ,उपनिरिक्षक मनोज नौटियाल ,उपनिरिक्षक नवीन पुरोहित, कांस्टेबल अवनेश राणा,अनिल सिंह,अब्बल सिंह,रणवीर सिंह,अरविंद नौटियाल,जितेन्द्र यादव,परवेज अली,शमशेर खान,नवाब हैदर,मो आमिर,हमीद खान,जितेन्द्र मलिक आदि पुलिसकर्मियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours