डेंगू से बचाव के लिए जनता का जागरूक होना जरूरी : मनोज प्रालिया
हरिद्वार। डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम की टीम के साथ क्षेत्रीय भाजपा पार्षद मनोज प्रालिया के नेतृत्व में जगजीतपुर वार्ड नंबर 57 में जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि जागरूकता से ही डेंगू से बचा जा सकता है। डेंगू से बचाव के लिए जनता का जागरूक होना जरूरी है। लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए पंपलेट भी बांटे गए। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचने के लिए घर में ही कहीं पर भी पानी एकत्र ना होने दें। फ्रिज की टे् को रोज खाली करें। कूलर, गमलों का पानी भी रोजाना बदले। खाली टायरों व दूसरी ऐसी चीजों जहां पानी एकत्र हो सकता है।उसका ध्यान रखें। जागरूकता अभियान के दौरान कई घरों में मिले डेंगू के लार्वा नष्ट किया गया। नगर निगम के एस आई सुनीत कुमार ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में बड़े स्तर पर डेंगू जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कहीं भी पानी एकत्रित ना होने देने की अपील भी की जा रही है। अभियान मे अनिल ,दीपक, अमित वालिया, मोहित, संजय, सन्नी पारचे, राहुल आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट अनिल सिंह
Post A Comment:
0 comments so far,add yours