जनहित दिव्यांग सेवा समिति द्वारा श्री गोरधन सिंह उपमहाप्रबंधक को पत्रिका देकर की शिष्टाचार भेंट आज दिनांक 15/02/25 को श्री गोरधन सिंह उपमहाप्रबंधक उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम समाज कल्याण देहरादून में जनहित दिव्यांग सेवा समिति हरिद्वार ने पत्रिका देकर कि शिष्टाचार भेंट। श्री गोरधन सिंह ने बताया कि जिस तरह जनहित दिव्यांग सेवा समिति पूरे उत्तराखंड में कार्य कर रही है वो बहुत ही सहारानिय है । उन्होंने बताया कि जनहित पत्रिका में जिस तरह से कार्य दिव्यांग हित में किये जा रहे हैं उनसे हम बहुत प्रभावित हुए हैं।ओर विश्व दिव्यांग दिवस पर भी जनहित दिव्यांग सेवा समिति को सम्मानित किया जा चुका है। प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर लाल गोतम ने बताया कि संस्था 80 जी 12 ए निति आयोग दर्पण ई अनुदान राज्य स्तर पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुकी है और संस्था के द्वारा दिव्यांग वृद्ध विधवा कुष्ठ रोगी मानसिक गरीब निर्धन असहाय लोगों की हर संभव मदद करने में हमेशा आगे रहती है। समाज कल्याण विभाग द्वारा समय-समय पर निकलने वाली योजनाओं का प्रचार प्रसार करने में भी संस्था अहम भूमिका निभाती रही है। ओर ये सब संस्थापक सलीम मलिक जी द्वारा ही संस्था को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसमें संस्था के समस्त पदाधिकारियों का महत्व पूर्ण योगदान रहा है। उपस्थित सदस्य श्रीमती धनसुभा महिला मोर्चा अध्यक्ष अकलीम अरविंद समीम आदि लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours