( पत्रकार राजेश लाम्बा )
( कैमरामैन अर्जुन बनियान )
लक्सर महोदय के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा सभी चौकी प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।इसी क्रम में लगातार कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 20/08/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गांव प्रतापपुर डूंगरपुर तिराहे के पास वाणगंगा नदी किनारे पटेर घास के बीच छिपकर गांव प्रतापपुर निवासी ईश्वर पुत्र सुखबीर भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब निकाल रहा है, सूचना पर प्रभारी चौकी रायसी उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी मय हमराही कर्म0गण का0 अवनेश राणा ,का0 बलदेव द्वारा गाँव प्रतापपुर डूंगरपुर तिराहे के पास बाणगंगा नदी किनारे झाड़ियों के बीच दबिश देकर अभियुक्त ईश्वर को 10लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के भट्टी उपकरणों की बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया । तथा मौके पर अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु रखे करीब 100 लीटर लाहन को मौके पर गिराकर नष्ट किया गया। फरार अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर अंतर्गत धारा 60(2) आबकारी अधि0 में अभियोग पंजिकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी अधि 0 में अभियोग पंजीकृत हैं।
नाम पता अभियुक्तगण
1-ईश्वर पुत्र सुखबीर निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना को0 लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 45वर्ष
बरामदा माल
10लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण।व अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु रखा 100 लीटर लहान।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1.. मु0अ0स0 45/94 धारा 147/323/504/308/324/452भादवी
2 .. मु०अ0स0 291/02 धारा 60/62 आब0 अधि0
3. 465/21 धारा 60 आब0 अधि0.
पुलिस टीम
1- प्रभारी चौकी रायसी विनय मोहन द्विवेदी
2- का0 1284 अवनेश राणा
3- का0 1585 बलदेव ।
नीचे वीडियो
Home
Unlabelled
थाना कोतवली लक्सर जनपद हरिद्वार , दिनाँक 20/08/2022/10 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के भट्टी उपकरण की बरामदगी व कच्ची शराब बनाने हेतु रखे करीब 100 लीटर अवैध लाहन नष्ट।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours