लक्सर बालावाली मार्ग पर रायसी में हो रहे नाला निर्माण में ग्रामिणों ने घटिया सामग्री इस्तेमाल होने का आरोप लगाया है। ग्रामिणों का कहना है कि नाले में इस्तेमाल हो रही सीमेंट सामग्री थर्ड क्वालिटी की है।ग्रामिणों का कहना है कि बरसात अभी पूर्ण रूप से शुरू भी नहीं हुई है कि 30 जून की हल्की बारिश में ही नाला कई जगह से टूट कर धराशही हो गया है। राज शामा कंस्ट्रक्शन व पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते बड़ी धांधली की जा रही है जिसमें ग्रामीण लाखन शर्मा ने बताया कि ठेकेदार के आदमी यहाँ से मिटटी उठाकर ले गए हैं निर्माण हो रहे नाले की बनी दीवारों की साईड की जगह खाली है जिसमें पानी जाने से और घटिया सामग्री इस्तेमाल किये जाने से नाले दीवार गिरी है।
वहीं लाखन शर्मा,अजय कुमार, साधु राम, जितेंद्र, नीरज शर्मा, ऋषि पाल शर्मा,धर्म सिंह आदि लोगों का कहना है कि 6 महीने से नाले का निर्माण हो रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है।बरसात सर पर है अभी से नाले का यह हाल है
पल्ला छाड़ते नजर आये पीडब्ल्यू के अधिकारी
मुख्य अधिशासी अभ्यन्ता सतवीर यादव कहना है बरसात का पानी बहने के कारण नाला टूटा है इसका पुन: र्निर्माण कराया जाएगा
सहायक अभियंता ललित बिष्ट का कहना है कि कम समय के कारण नाले की पूरी तरह पकड़ ना होने से बरसात के पानी ने नाले को तोड़ा है जिसको दोबारा बनवाया जाएगा
Home
Unlabelled
लक्सर बलावली मार्ग पर हो रहे नाला निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने पर ग्रामिणों का हंगामा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours