( पत्रकार राजेश लाम्बा ) लक्सर उत्तराखंड निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के पदाधिकारियों ने आज दोपहर लक्सर के प्रभारी एसडीएम विजय नाथ शुक्ल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल वर्मा से मुलाकात कर निर्बल निर्धन विधिक सेवा समिति की ओर से प्रभारी उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर लक्सर तहसील क्षेत्र के दिव्यांग जनों व मानसिक दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के लिए लक्सर के सरकारी अस्पताल में 15 अप्रैल के बाद एक शिविर आयोजित कराने का अनुरोध किया हैं , इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा भगवान की पूजा के समान है, सभी समाजसेवियों अधिकारियों और जिम्मेदार नागरिकों को मिलकर इस प्रकार के सामाजिक कार्य आयोजित करने चाहिए । ज्ञापन प्रेषित करने वालों में निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार एडवोकेट, नगर सचिव नीरज सागर एडवोकेट एवं निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार सैनी एडवोकेट , वासु अग्रवाल एडवोकेट के अलावा पंडित देवेंद्र शर्मा , मोहन सैनी, आकिल हसन ,सोनू सैनी आदि उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours