( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर। भले ही सरकार स्वस्थ भारत मिशन के तहत हर गांव को साफ और स्वच्छ बनाने के लाख दावे कर रही हो लेकिन यह दावे धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं, और जमकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। सवाल बहुत बड़ा है, आखिरकार जब सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर तालाबों के सौंदर्य करण करने में लगी है तो, गांवो में तालाब गंदगी से कैसे अटे हैं, क्यों सरकार की योजनाएं गांव तक पहुंच रही। आपको बता दें की लक्सर विकासखंड के सेठपुर गांव में 2 साल से तालाब गंदगी से अटा पड़ा है, आलम यह है कि तालाब का गंदा पानी ग्रामीणों के घरों के सामने सड़कों पर जमा है, और ग्रामीण नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं, और तो और तालाब के पास भगवान का घर कहा जाने वाला एक मंदिर भी है जिसमें सोमवार के दिन गांव की महिलाओं को उसी कीचड़ से गुजर कर मंदिर में पूजा करने के लिए जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है की वह पिछले 2 साल से उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी से गुहार लगा लगा कर थक चुके हैं, मगर आज तक इस तालाब की किसी ने सुध नहीं ली। वही ग्रामीणों ने एक बार फिर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को लिखित पत्र देकर तालाब की खुदाई और सफाई करवाई जाने की मांग की है, जिससे उन्हें गंदगी से निजात मिल सके। बरहाल अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन ग्रामीणों को इस गंदगी से कब तक निजात दिला पाता है, या फिर यूं ही ग्रामीण नरकीय जीवन जीते रहेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Home
Unlabelled
गंदगी से परेशान ग्रामीण, तालाब का गंदा पानी बह रहा सड़कों पर, नहीं मिल रही गंदगी से निजात।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours