हरिद्वार :- जनपद के हरिद्वार एवं लक्सर के क्षेत्रों से मिल रही अवैध खनन की सूचनाओं के बारे में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय द्वारा •राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये। जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशो में हरिद्वार जनपद के तहसील हरिद्वार एवं लक्सर के 3 स्टोन क्रेसरों पर छापेमारी की।
उपजिलाधिकारी हरिद्वार पूरण राणा, राजस्व एवं खनन अधिकारी रवि नेगी के संयुक्त दल द्वारा प्राप्त शिकायतो के दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करते हुए हरिद्वार के भोगपुर क्षेत्र के हिमगंगे स्टोन क्रेसरों के अतिरिक्त लक्सर तहसील के गणपति एवं लिम्ब्रा क्रेसरों की भी जांच करते हुई क्रेसरों को अवैध भंडारित उपखनिज पाए जाने पर सीज कर दिया। साथ ही लाखो का जुर्माना भी लगा दिया गया।
औचक निरीक्षण से भोगपुर एवम लक्सर खनन कारोबारियों में दहशत का माहौल रहा, जिस कारण मंडी में खनन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही।
खनन अधिकारी एवम उपजिलाधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध खनन / भंडारण अथवा परिवहन के मामलों में किसी भी अवैध खनन कर्ता को बख्शा नही जायगा।
Home
Unlabelled
खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही तीन क्रेशर सीज़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours