(( पत्रकार रोहित सिंह )) जहां एक और उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वहीं सभी पार्टियां लगातार अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर के नामों की घोषणा करती हुई नजर आ रही है बीती रात कांग्रेस पार्टी ने अपने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी करके 2022 विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा की है किंतु कुछ सीट पर प्रत्याशियों के चुनाव करने में कांग्रेस आलाकमान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा के द्वारा लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा सफलता की ओर दिखा तो वही उत्तराखंड में कांग्रेस का दोहरा चेहरा नजर आ रहा है जिसमें लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा हवा हवाई हो गया आपको बता दें कि 53 विधानसभा के प्रत्याशियों में केवल 3 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने पर लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा विफलता की ओर जाता दिखाई पड़ रहा है वहीं अघोषित विधानसभा सीटों में एक ओर जहां हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की बात की जाए तो कांग्रेस आलाकमान लगातार असमंजस की स्थिति में बनी हुई है कि किस प्रत्याशी को उतारा जाए जिससे की हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा पर कांग्रेस की दावेदारी मजबूत की जाए जहां एक और कई दावेदार अपनी दावेदारी कर रहे हैं वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी के लिए हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट फिर से रोमांचक स्थति में नजर आ रही है आपको बता दे कि अब महिला कांग्रेस की नेत्री श्रुति लखेड़ा की पैरवी करने के लिए खुलकर सामने आई महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा व रागिनी नायक । जिनके द्वारा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा को एक मजबूत स्थिति में लाने के लिए श्रुति लखेडा के नाम पर मोहर लगाने की बात के लिए अडिग रवैया अपनाते हुए आलाकमान के सामने बात रखी। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कांग्रेस की अध्यक्षा नेटा डिसूजा एवं रागिनी नायक ने श्रुति लखेडा को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में अपनी बात रखी साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के लिए श्रुति लखेडा से बेहतर विकल्प दूसरा कोई साबित नहीं हो पाएगा। अब दिलचस्प बात रहेगी कि हरीश रावत, अनुपमा रावत, गुरजीत लहरी या श्रुति लखेड़ा इन सभी में से किसके नाम पर मोहर लगती है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours