उप जिलाधिकारी ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण,जांची व्यवस्थाएं। ( पत्रकार राजेश लाम्बा ) ( कैमरामैन अर्जुन बालियान )
एंकर--लक्सर तहसील के  उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने आज कोतवाली लक्सर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दस्तावेजों का रखरखाव,कोतवाली परिसर में साफ-सफाई, पुलिसकर्मियों के कामकाज करने की कार्यशैली,कोतवाली में पहुंचे फरियादियों के साथ पुलिस कर्मियों का व्यवहार जैसी व्यवस्थाएं जांची। उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने लक्सर कोतवाली में खड़े वाहनों के रखरखाव, बंदी ग्रह, मालगुजारी खाने की स्थिति का भी जायजा लिया। उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि आज कोतवाली लक्सर का निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के दौरान कोतवाली में बंदीग्रह,मालगुजारी खाने में कमियां पाई गई जिनमें मरम्मत करने की आवश्यकता है। इसके अलावा जिन मामलों में लंबे समय विवेचना लंबित चल रही है, उनमें निर्देश दिए है कि उक्त मामलों में विवेचना विधि कार्यवाही कर जल्द से जल्द निस्तारण करें। साथ ही मामलों के निस्तारण में तेजी लाना,ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट में कार्यवाही करना व नगर में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours