लक्सर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के नेर्तत्व में राहुल गांधी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले भाजपा के राज्य प्रभारी की गिरफ्तारी कराये जाने ( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के नेर्तत्व में राहुल गांधी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले भाजपा के राज्य प्रभारी की गिरफ्तारी कराये जाने , पुलिस कर्मियों का पुराना ग्रेड पे बहाल कराये जाने , लक्सर में एक बड़ी इंड्रस्ट्री व मिल्क प्लांट स्थापित कराये जाने की मांग को लेकर हरिद्वार तहसील के ग्राम शाहपुर रानीमाजरा में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने कांग्रेस सेवादल कार्यालय लक्सर से भाजपा सरकार – मुर्दाबाद , राहुल गांधी – जिन्दाबाद , भाजपा प्रभारी – मुर्दाबाद , कांग्रेस पार्टी – जिन्दाबाद , कांग्रेस सेवा दल- जिन्दाबाद , लाल जी देसाई – जिन्दाबाद , डॉ अमरजीत सिंह – जिन्दाबाद जैसी नारे बाजी करते हुए जा रहे कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं को पीपली पुल पर लक्सर कोतवाली की पुलिस ने जबरदस्ती रोका , जिसका कांग्रेस नगर अध्यक्ष देवेश राणा तथा कांग्रेस नेता मास्टर कुशल पाल सिंह सैनी ने पुर जोर विरोध किया , किन्तु पुलिस ने सेवादल के स्वयं सेवकों के सामने तहसीलदार की बलोरो गाड़ी व चेतक बाइक लगाकर पुल के बीचों बीच रोका , इस अवसर पर राजेश रस्तोगी ने कहा भाजपा के राज्य प्रभारी के बयान बहादुर है, लक्सर विधान सभा के विकास कार्यों के मामले में बिलकुल जीरो है ,रस्तोगी ने कहा कि भाजपा प्रभारी का बयान भाजपा की घटिया सोच का परिणाम है ,कांग्रेस सेवा दल ऐसे बयान बहादुर का मुहू काला करने की घोषणा करता है , कांग्रेस नेता मास्टर कुशल पाल सिंह सैनी ने कहा कि सभी कांग्रेसियों को मिलकर राहुल गांधी जी के सम्मान में सड़क पर उतरना संघर्ष करना चाहिए और जब तक भाजपा प्रभारी अपनी तरफ से राहुल गांधी और उत्तराखंड की जनता से माफी नही मांगेंगे तब तक संघर्ष जारी रखना चाहिए ,नगर अध्यक्ष देवेश राणा ने कहा कि लक्सर नगर कांग्रेस जल्दी मीटिंग आयोजित करके 2 अक्टूबर को पूरे नगर में तिरंगा मार्च का आयोजन करेगी, राणा ने कहा कि राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी भाजपा को बहुत भारी पड़ेगी , प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के सचिव जबर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे सेवादल के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है ,पुलिस प्रशासन भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेस की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है, जिसका परिणाम भाजपा को भुगतना पड़ेगा ,महिला कांग्रेस सेवादल की जिला अध्यक्ष रीना गुप्ता ने कहा की राज्य प्रभारी को राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के बदले माफी मांगनी चाहिए, जिला प्रभारी लोकेश कुमार ने कहा संघर्ष की घड़ी है सभी कांग्रेस जनों को आगे बढ़कर भाजपा को ईट का जवाब पत्थर से देना होगा, लक्सर विधानसभा कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सोनू पालीवाल ने कहा कि राहुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2024 के चुनाव में विकल्प बनेंगे और 2022 में उत्तराखंड से भाजपा का सफाया होगा , इस अवसर पर भूरा पहलवान को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा लक्सर विधानसभा और खानपुर विधानसभा का प्रभारी मनोनीत किया गया है , काले झंडे दिखाने जाने वालों में मोनू पालीवाल, सचिन चौधरी ,बबली देवी, जगपाल सिंह चौहान, ललित चौहान ,सचिन प्रधान ,शहजाद अली, भूरा पहलवान , मिंटू चौहान, अंशुल चौधरी, वसीम अकरम ,मोहन सैनी, इसरार अली, रवि कुमार, अरुण वाल्मीकि, रोहित गुप्ता ,मेम चंद प्रजापति , सुमित प्रजापति , डोनु पंडित , राकेश गुज्जर आदि उपस्थित थे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours