राइस मिल हत्या कांड का एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने किया खुलासा, बुजुर्ग के हत्यारो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर। आज लक्सर कोतवाली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने विगत दिनों हुई में राइस मिल में कार्यरत चौकीदार की हत्या का खुलासा किया है। आपको बता देगी पिछले दिनों 18 सितंबर को अकबरपुर उद में बंद पड़ी राइस मिल के चौकीदार पालेराम निवासी बाबरी,शामली की अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी व राइस मील से हजारों का सामान चोरी कर लिया था। जिसमें वरिष्ठ पुलिस हरिद्वार व एसओजी टीम ने दिन रात एक कर सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत में प्रेस वार्ता कर बताया
विगत दिनों लक्सर के एक राइस मिल में चौकीदार की हत्या हुई थी। जिसमें अलग-अलग टीम गठित कर जांच की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा अकबरपुर उद निवासी मिथुन, मुकेश उर्फ मोटा व अंकुश को बेगम पुल के पास से गिरफ्तार किया है, अभियुक्त गणों ने अपने इकबालिया बयान में लूट के इरादे से चौकीदार की हत्या करना स्वीकार किया है। अभियुक्त मिथुन ने बताया कि वह पहले राइस मील में चौकीदारों काम करता था। मालिक ने उसे नौकरी से हटा कर दूसरे चौकीदार को नौकरी पर रख लिया था जिससे वह काफी गुस्सा था व बेरोजगार हो गया था। जिस कारण उसने अपने साथियों संदीप उर्फ मोटा एवं अंकुश के साथ मिलकर राइस मिल में हत्या कर चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस टीम द्वारा मिथुन पुत्र जयपाल निवासी अकबरपुर उद, मुकेश पुत्र कंवरपाल,अंकुश पुत्र जाति राम निवासी फतेहपुर जुनार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से चोरी की गई एक टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल, 02 बैटरी, एक गैस सिलेंडर, 2 तूफान पंखे व 01 छत का पंखा, मृतक का मोबाइल फोन, 01 जिओ का वाईफाई, 2 सीसीटीवी कैमरे बरामद किए हैं। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार में एक पाठल,01 हैंडपंप का हत्था, 01बेलन को भी बरामद किया गया है।
पुलिस टीम में लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान, एसएसआई मनोज सिरोला, उ०नि० मनोज नौटियाल, उ०नि० अंकुर शर्मा, उ०नि० विनय मोहन द्विवेदी, उ०नि० नवीन पुरोहित, कानी० अब्बल,नारायण, मुकेश, चौहान, बलवीर शामिल रहे।
Home
Unlabelled
राइस मिल हत्या कांड का एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने किया खुलासा, बुजुर्ग के हत्यारो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours