( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर हरिद्वार उत्तराखण्ड के जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार के निर्देशानुसार तहसील लक्सर के 10 ग्रामों में कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान दिनांक 26 अगस्त तथा 27 अगस्त 2021 को चलाया गया। दिनांक 26 अगस्त 2021 को कुल 1992 में तथा दिनांक 27 अगस्त 2021 को 1547 लोगों को टीका लगाया गया। इस अभियान के अंतर्गत लक्ष्य प्राप्ति हेतु चयनित ग्रामों में प्रभारी तथा सह प्रभारी अधिकारियों की तैनाती के साथ ही प्रत्येक ग्राम में लेखपाल तथा ग्राम पंचायत व विकास अधिकारियों की तैनाती की गई है।।साथ ही ग्राम निगरानी समिति के पदाधिकारियों को घर घर से टीकाकरण हेतु लोगों को टीकाकरण केंद्रों में लाने की जिम्मेदारी दी गई है । स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिला मंगल दल व युवक मंगल दल के पदाधिकारियों, राशन डीलरों आदि का भी सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी लक्सर के साथ ही तहसीलदार लक्सर ,नायब तहसीलदार लक्सर ,चिकित्सा अधीक्षक लक्सर ,खंड विकास अधिकारी लक्सर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत लक्सर आदि अधिकारियों द्वारा भी ग्राम स्तर पर तैनात टीमों के मनोबल बढ़ाने तथा टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिए केंद्रों का निरीक्षण किया गया । उप जिलाधिकारी लक्सर द्वारा ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर तथा खेड़ी खुर्द गांवो का निरीक्षण किया गया तथा अपनी गाड़ी से अनाउंसमेंट करवा कर लोगों को प्रेरित भी किया गया । विशेष अभियान के अंतर्गत कुल प्राप्त लक्ष्य 3099 के सापेक्ष कुल 3539 लोगों का टीकाकरण कराया गया । लक्ष्य से अधिक टीकाकरण होने का कारण अन्य ग्रामों के व्यक्तियों द्वारा टीका लगवाना तथा बाहरी ग्रामों के श्रमिकों के टीका लगाने के कारण प्राप्त हुआ है । ।विशेष टीकाकरण अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours