( पत्रकार राजेश लाम्बा )
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तखण्ड महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे ड्रग्स जागरुकता सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के अनुपालन मे श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक लक्सर महोदय व थानाध्यक्ष अभिनव शर्मा द्वारा थाना खानपुर द्वारा आज दिनांक 29.06.21 को नशा मुक्ति पखवाडा के तहत दिनांक 26.06.21 से दिनांक 10.07.21 तक चलाये जा रहे अभियान जिसमें विशेषकर नशा से प्रभावित क्षेत्रो में विशेष आयोजन किये जाने हेतु थाना हाजा के सी0एल0जी0 मेंम्बर, कोरोना वालिन्टर, ग्राम प्रधानों व सीनीयर सीटिजन के साथ सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुये महिलाओ बच्चो वुजुर्गो मे बढते नशे के सम्बन्ध में थाना हाजा पर गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा वाहन वोलेरो में वीडियो स्क्रीन लगाकर डिजिटल वीडियो आडियो के माध्यम से व बैनर व वार्ता कर ग्राम खानपुर तुगलपुर चन्दपुरी खुर्द कला दल्लावाला गोवर्धनपुर इत्यादि स्थानो में गोष्ठी करते हुये नशे के प्रति जागरुकता अभियान चलाकर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के वारे में जानकारी देते हुये सजग किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व बताया कि नशे के सम्बन्ध में कोई भी सूचना प्राप्त होने पर मुझ क्षेत्राधिकारी लक्सर या थानाध्यक्ष खानपुर को सूचित करेंगे जिस सम्बन्ध में नशे के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही अमल में
लायी जायेगी नशे के विरुद्ध पुलिस का सहयोग करे और बताया कि नशा मुक्ति पखवाडा अभियान दिनांक 10.07.21 तक नशा प्रभावित क्षेत्रो में वाहन में वीडियो स्क्रीन व स्पीकर के माध्यम से सभी स्थानीय व्यक्तियो को जागरुक किया जायेगा। नशे के विरुद्ध पंम्पलेट वितरित करते हुये व्यापक प्रचार प्रसार किया गया उक्त जागरुकता अभियान के सम्बन्ध में स्थानीय व्यक्तियो सीएलजी मेम्बर,ग्राम प्रधानो , कोरोना वालिन्टर व मीडिया द्वारा पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रसंशा की गयी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours