(पत्रकार राजेश लाम्बा) खबर लक्सर से हैं जहां आज 5 अक्टूबर 2024 के रायसी हर्ष विद्या मंदिर (पी.जी.) कॉलेज रायसी की गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करते हुए चमन लाल डिग्री कॉलेज में आयोजित गढ़ भोज दिवस" पर मोटे अनाज से बने व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि ने कॉलेज के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।प्रतियोगिता में कई कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया,लेकिन हर्ष विद्या मंदिर की टीम ने अपने स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजनों से निर्णायकों और उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।कॉलेज प्रशासन ने दी शुभकामनाएं हर्ष विद्या मंदिर पी.जी. कॉलेज के प्रबंधक डॉ. केपी सिंह, सचिव हर्ष कुमार दौलत, प्राचार्य डॉ. अजीत राव और बीएड प्राचार्य डॉ. केपी तोमर ने छात्राओं को इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी और गृह विज्ञान विभाग की प्रमुख अंजू बर्छीवाल का धन्यवाद करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा यह उपलब्धि न केवल हमारे कॉलेज की प्रतिष्ठा को बढ़ाती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि हमारी छात्राएं भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहेंगी।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours