राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंगलौर जनपद हरिद्वार में ओपीडी का समय बढ़ा दिया गया है। अब मरीज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंगलौर में सुबह और शाम दोनों टाइम मरीज आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ ले सकेगें । शाम की ओपीडी शुरू होने से वे लोग स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकेंगे जो सुबह के समय व्यस्त रहते है। ऐसे लोग, शाम को फ्री होते थे तो किसी कारणवश स्वास्थ्य सेवा के लिए निजी क्लीनिक पर निर्भर रहना पड़ता था। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ स्वास्तिक जैन ने दी। उन्होंने बताया कि सचिव आयुष और आयुष शिक्षा तथा निदेशक आयुर्वेदिक और यूनानी विभाग के निर्देशों के अनुसार अब उत्तराखंड के हर जनपद में कम से कम एक आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सांय कालीन opd संचालित की जाएगी। इसी क्रम में जनपद हरिद्वार के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंगलौर जो कि नगर के व्यस्ततम क्षेत्र में स्थित है वहां सांय कालीन opd शुरू करने का निर्णय लिया गया है। डॉ स्वास्तिक जैन ने बताया कि आयुर्वेदिक और यूनानी विभाग समाज के हर व्यक्ति तक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। शीघ्र ही पुराने चिकित्सालय भवन को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा कर दिया जाएगा जिससे जन सामान्य को अच्छे परिसर में स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी। राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार उपाध्याय बताया कि चिकित्सालय के आसपास में रहने वाले बहुत लोग सुबह से शाम तक अपने कार्यों में व्‍यस्‍त रहते हैं। इस कारण अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान नहीं दे पाते। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं को प्राप्त करने के लिए लोगों में जागरूकता आयेगी। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंगलौर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रिचा चौहान ने बताया कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंगलौर में ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही संचालित थी लेकिन अब सायं 4 बजे से 6 बजे तक भी रोगियों को आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। चिकित्सालय के अन्य डॉक्टर योगेंद्र चंद्र जायसवान ने बताया कि जनता की आयुर्वेदिक चिकित्सा में बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई सायंकालीन ओपीडी में आयुर्वेदिक परमर्श व योग परामर्श लाइफस्टाइल संबंधी रोगों की चिकित्सा, पंचकर्म संबंधी परामर्श, मर्म चिकित्सा की भी सुविधाएं भी मिलेंगी। सांय कालीन opd के शुभारंभ से स्थानीय लोगों का बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे मंगलौर और आसपास के लोगों को शाम के समय भी अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए एक्सपर्ट आयुर्वेदिक कंसल्टेशन लेने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर चिकित्सालय आने वाले रोगियों ने शाम की ओपीडी शुरू करने के विभाग के फैसले की सराहना की।
Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours