( पत्रकार राजेश लाम्बा ) खबर लक्सर के खानपुर से हैं जहां आज दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में आज दिनांक 21 जून 2024 को 84 उत्तराखंड वाहिनी रुड़की हरिद्वार के तत्वाधान में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए| जिसमें भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर 23, नेशनल कन्या इंटर कॉलेज के 24तथा किसान इंटर कॉलेज लक्सर के 30 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में योग गुरु कुलबीर जी द्वारा अनेक योग कैडेट्स को करवाये। तथा प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा जी ने कैडेट्स को योग से होने वाले लाभों के बारे में परिचित करवाया प्रधानाचार्य ने कैडेट्स को योग को नियमित अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। इस उपलक्ष में समस्त स्टाफ विद्यालय उपस्थित रहा। विमलेश कुमार शास्त्री जी अशोक जी जितेंद्र जी वीरेंद्र जी विकास जी मनोज जी नीरज जी राकेश जी सेकंड ऑफिसर डॉक्टर पारस चौधरी अनुज पांडे जी आलोक भूषण जी द्वारा विद्यालय कैडेट्स का उत्त्साहवर्धन किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटअंशिका आकांक्षा खुशी पवार शिवा अभय अजय विशाल नितिन आदित्य चौधरी विनीत कुमार नितेश पवन यादव आर्यन कुमार आज कैडेट उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment: