( पत्रकार राजेश लाम्बा ) आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को 84 बटालियन एन0सी0सी0 रूड़की कर्नल आर रमेश के निर्देशानुसार भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में विजय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा जी द्वारा एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा की 1971 में पूर्वी पाकिस्तान जो आज बांग्लादेश बन गया है भारत ने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों से आत्मसमर्पण करवा कर युद्ध बंदी बनाया था वह एक गौरव का क्षण था जिसमें कई भारतीय सैनिकों ने अपनी वीरता और साहस का परिचय दिया आगे प्रधानाचार्य जी ने कहा कि एनसीसी कैडेट में चरित्र निर्माण अनुशासन नेतृत्व धर्मनिरपेक्ष वह साहस की भावना विकसित करना और निस्वार्थ सेवा की भावना का विकास करना ही एनसीसी का उद्देश्य है इस अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर खुशी द्वितीय दीपांशी और तृतीय स्थान नेहा ने प्राप्त किया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे श्री विमलेश कुमार शर्मा सुमित कुमार जितेंद्र शर्मा विकास कुमार कुलबीर सिंह अशोक कुमार जी वीरेंद्र जी राकेश जी गोयल जी नीरज जी लोकेश कुमार राजीव कुमार अंकित कुमार iii ऑफिसर आलोक भूषण विजय दिवस पर एनसीसी कैडेट कशिश खुशी नेहा वंशिका खुशी वर्षा निशा ईशा दीपांशी कृष मोहित आर्यन आकाश अरविंद सानू विशु निशान गौरव आदि एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours