( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर क्षेत्र के खानपुर में आज दिनांक 5 सितंबर सन 2023 दिन मंगलवार को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा व समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा भारतीय शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसलिए समस्त छात्र-छात्राओं को उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके दिखाएं पद चिन्हों पर चलने का आह्वान सभी छात्र-छात्राओं से किया। इसके पश्चात समस्त शिक्षकों के प्रतिदर्श शिक्षक नियुक्त किए गए जिन्होंने सभी कक्षाओं में अध्ययन कार्य संपन्न कराया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ श्री विमलेश कुमार शास्त्री,विरेंद्र कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार, सुमित कुमार, आलोक भूषण, जितेन्द्र कुमार,मनोज गोयल, राकेश कुमार,श्रीमती विजेता अशोक कुमार,कुलवीर सिंह,आदि उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
लक्सर क्षेत्र के खानपुर में आज दिनांक 5 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर में डा0 सर्वेपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours