( पत्रकार राजेश लाम्बा )
थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
दिनांक 16.03.2023
25000/ रूपये के इनामी/ वांछित अभियुक्त को खानपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
थाना लक्सर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 951/2021 धारा 147,148,149,302,504 भादवि0 वांछित/इनामी अभियुक्त कुंवरपाल चौहान पुत्र प्रताप सिंह चौहान निवासी ग्राम कलसिया थाना खानपुर जनपद हरिद्वार जो कि अभियोग पंजीकृत होने के समय से से फरार चल रहा था व अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था , अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा माह दिसम्बर वर्ष 2022 में 25000/-रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे । आज दिनांक 16-03-2023 को खानपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त को रामसहाय- कलसिया बन्धा से धरदबोचा गया है। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश जा रहा है।
नाम पता अभियक्त
कुंवरपाल चौहान पुत्र प्रताप सिंह चौहान
निवासी ग्राम कलसिया
थाना खानपुर
जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
1. थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार
2-उ0नि0 रविन्द्र जोशी-थाना खानपुर
4- कानि0 440 महावीर सिंह -खानपुर
5-कानि0725 महावीर सिंह-खानपुर
Home
Unlabelled
25000 रूपये के इनामी वांछित अभियुक्त को खानपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours