आज दिनांक 11 फरवरी को एचएमएच यूनानी आयुर्वेदिक पैरामेडिकल कॉलेज में वर्ल्डस यूनानी मेडिसिन डे मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि मास्टर कुशल पाल सैनी जी थै वर्ल्ड यूनानी मेडिसिन डे कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें यूनानी चिकित्सकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कॉलेज के डायरेक्टर मोहम्मद यूसुफ जी ने अवगत कराया कि यूनानी पद्धति एक प्राचीन पद्धति है जिसमें पुराने से पुराने मार्च को आसानी से ठीक किया जा सकता है एक पद्धति के अंदर यह दिन हकीम अजमल खान जन्मदिन को मनाया जाता है हकीम अजमल खान साहब का जन्म 11 फरवरी 1868 को दिल्ली में हुआ उन्होंने अपनी तालीम पूरी करने के बाद अपने दादा हकीम शरीफ खान से यूनानी का इल्म हासिल किया और यूनानी पद्धति को आगे बढ़ाते हुए कई कॉलेज की स्थापना की दिल्ली के अंदर करोल बाग में आयुर्वेदिक यूनानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की एवं अजमल खन तिब्बिया कॉलेज अलीगढ़ में स्थापित हुआ यह स्वतंत्रता सेनानी भी रहे इन्होंने समाज को सुधारने के लिए बहुत सामाजिक कार्य किये हकीम अजमल खान साहब ने यूनानी को जिंदा किया और यूनानी को उस मुकाम तक पहुंचाया जो इसके व्यापार आज पूरी दुनिया के अंदर यूनानी मेडिसिन दे हकीम अजमल खान के नाम से मनाया जाता है अजमल खान साहब की विलादत दिसंबर 1927 में हुई हकीम अजमल खान 59 वर्ष जिंदा है कम कुमार में जो मुकाम हासिल किया है एक महान व्यक्ति ही कर सकता है प्रोग्राम में शामिल प्रिंसिपल डॉक्टर हारून डॉक्टर अमजद कुशल पाल सैनी डॉक्टर हातिम शकील अहमद ताज मोहम्मद उस्मान अंसारी नगमा अंसारी शिल्पा राजेश रेनू चुन्नीलाल आदि सभी मौजूद रहे डायरेक्टर डॉ यूसुफ प्रोग्राम मैनेजर ताज मोहम्मद अंसारी यूनानी आयुर्वेदिक पैरामेडिकल कॉलेज लक्सर हरिद्वार
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours