लक्सर के अकोढा कला गांव में 4 नवंबर को बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद के चलते अपने ही भांजे की गोली मारकर हत्या कर देने वाले आरोपी मामा को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्निल किशोर करते हुए लक्सर पुलिस ने बताया कि कोतवाली के अकोढा कला गांव में बीती 4 नवंबर को विशाल नाम के युवक की हत्या करने के सम्बन्ध में मृतक के भाई शुभम ने लिखित तहरीर दी थी। कि उसके भाई विशाल कुमार की रजनीश पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम सिरसका जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा अपने अन्य साथी रितिक व जगवीर निवासीगण अकोढा कला के साथ मिलकर उसके सर में गोली मारकर हत्या कर दी।आरोपियों द्वारा पूछताछ में विशाल के रितिक की माँ के साथ अवैध सम्बन्ध भी रंजिश का कारण बनी।पुलिस ने बताया इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें लगातार पुलिस की गठित अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। इसी क्रम मे मंगलवार को आरोपी रजनीश पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम सिरसका जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व रितिक पुत्र जगवीर निवासी अकोढा कला को हत्या में प्रयुक्त तमंचा तथा खोखा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम में लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट, एसआईआई अंकुर शर्मा एसआई हरीश गैरोला कांस्टेबल प्रभाकर थपलियाल कांस्टेबल मनदीप आदि शामिल रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours