( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर तहसील क्षेत्र के आज दिनांक 15 /10 /2022 को प्रात करीब 5:00 बजे थाना हाजा पर सूचना प्राप्त हुई की कबूलपुर राय घाटी थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार एक महिला काजल पत्नी रविंदर निवासी कबूलपुर राय घाटी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगने से मृत्यु हो गई है जिसकी शादी करीब 2 साल पहले हुई थी मृत्यु का काजल 6 माह की गर्भवती थी सूचना पर एसडीएम महोदय लक्सर को द्वारा पत्र अवगत कराकर वास्ते पंचायत नामा कार्रवाई हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का आग्रह किया गया तथा थाना हाजा से फोर्स को मौके पर रवाना किया गया एसडीएम महोदय लक्सर द्वारा तहसीलदार लक्सर को वास्ते पंचायत नामा कार्रवाई हेतु नियुक्त किया गया मौके पर तहसीलदार लक्सर महोदय द्वारा मृतिका का काजल उपरोक्त के पंचायत नामा की कार्रवाई की गई मृतिका के शव को वास्ते पोस्टमार्टम हेतु उप जिला अस्पताल रुड़की मोर्चरी भिजवाया गया उक्त संबंध में थाना हाजा पर तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Home
Unlabelled
लक्सर थाना कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुर राय घटी गांव में 6 माह की गर्भवती महिला की संदिगध परिस्थिति मैं फांसी लगाकर मृत्यु हो गई ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours