लक्सर :-
क्षेत्र के ग्राम महतोली टांडा के सोरन सिंह
ने अपनी पुत्री शिवानी की शादी दो वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विनीत कुमार पुत्र नवरंग निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी के साथ की थी जिसमें सोरेन ने अपनी पुत्री शिवानी की शादी में अपनी हैसियत से बढ़-चढ़कर दान दहेज दिया था वही जिस में मोटरसाइकिल के नगद पैसे ही दिए थे लगभग 70000 रुपए फ्रिज और पांच आभूषण भी दिए
शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले पति विनीत कुमार पुत्र नवरंग ससुर नवरंग पुत्र अज्ञात एकजुट होकर शिवानी को तंग व परेशान करने लगे और कहते हैं की अपने घर से ₹500000 और गाड़ी मांगने लगे जब शिवानी ने कहा मेरे मम्मी पापा बहुत गरीब हैं और उन्होंने शादी में तो काफी सामान दिया है सपको और खर्च भी किया है मैं कहां से लाकर दूं जब मना किया तो शिवानी के साथ सारिक रूप में मानसिक उत्पीड़न करने लगे और कहने लगे अपने पिता से अल्टो कार और 1000 फुट का ग्राम जमालपुर में प्लाट दिलवा नहीं तो तुम्हें हम अपने घर से निकाल देंगे शिवानी ने कहा कि मेरे पिता की हैसियत इतनी नहीं है जो तुम्हारी मांगों को पूरी कर सके जब शिवानी ने अपने पति सासुर से यह बात कही तो वह आग बबूला हो गए और शिवानी को सारिक रूप और मानसिक रूप से उत्पीड़न करना शुरू कर दिया शादी के 6 महीने बाद ही शिवानी के साथ मारना पीटना ताना कशी करना शुरू कर दिया ऐसा कोई दिन नहीं था जिस दिन यह अपनी नाजायज मांग शिवानी से नहीं करते थे वही दिनांक 17 जुलाई 2020 को मात्र पहने हुए कपड़ों में ही धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया था जब शिवानी गर्भ से थी तथा शिवानी रोती बिलखती हुई अपने माईके घर आई तो तभी उसके परिजनों ने पूछा बेटी क्यों रो रही है रोते बिलखते हुए अपनी कहानी बताई वही जिसमें शिवानी गर्भ से थी कुछ दिन बाद शिवानी के यहां एक बेटा पैदा हुआ लेकिन उसके बावजूद भी पति व सास-ससुर शिवानी से खुश नहीं थे
और कहा यदि हमारे घर के आसपास नजर आई तो तुझे जान से मार देंगे और जो तेरे बाप से होगा वह कर लेना हमारे अच्छे अच्छे उच्च अधिकारियों से संबंध हैं हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती वहीं शिवानी ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई
Home
Unlabelled
ससुराल वालों से तंग होकर विवाहित पहुंची लक्सर कोतवाली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours